पूर्व सैनिकों ने मनाया सेना दिवस‌, शहीदों को किया याद

हुसैनाबाद (पलामू) : पूर्व सैनिकों- हुसैनाबाद स्थित पूर्व सैनिक सेवा परिषद कार्यालय में सेना दिवस मनाया गया. जिसकी अध्यक्षता लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद तथा संचालन पूर्व सैनिक सुधीर कुमार सिंह ने किया. इस समारोह के मुख्य अतिथि हुसैनाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष शशि कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष ग्यासुद्दीन सिद्दीकी जी उपस्थित रहे.

पूर्व सैनिकों: शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

सेना दिवस की शुरुआत दीप प्रज्वलित भारत माता एवं शहीद जवानों को पुष्प अर्पित करते हुए वंदे मातरम और राष्ट्रीय गीत के साथ की गई. इस दौरान वीर शहीदों को याद किया गया. समारोह की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेम प्रसाद ने इस कार्यालय द्वारा की जा रही सेना दिवस विजय दिवस एवं वीर शहीदों के गुणगान करते हुए शहीद वीर नारी उपस्थित अतिथियों एवं सभी सैनिकों को स्वागत किया. उन्होंने कार्यालय द्वारा की जा रही कार्यों की जानकारी दी.

sena diwas1 22Scope News

क्यों मनाया जाता है सेना दिवस, कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह ने दी जानकारी

कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक कर्नल डॉ संजय कुमार सिंह ने इस तिथि का महत्व बताते हुए कहा कि 15 जनवरी को भारतीय सेना के ब्रिटिश सेना से पूरी तरह मुक्त होने व फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा के भारतीय थल सेना के कमांडर इन चीफ का पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि हम सभी पूर्व सैनिक मिलकर हुसैनाबाद के युवाओं को भारतीय सेना में जाने के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं. सभी छात्रों को एक सैनिक की तरह सदैव तत्पर रहने की सलाह दी.

पूर्व सैनिक सेवा परिषद को मिलेगा हर संभव मदद- नगर अध्यक्ष शशि कुमार

मुख्य अतिथि नगर अध्यक्ष शशि कुमार ने शहीदों को नमन करते हुए पूर्व सैनिकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद में पूर्व सैनिक सेवा परिषद सभी वर्ग के कल्याण का काम कर रही है. इसलिए पूर्व सैनिकों को स्थाई कार्यालय उपलब्ध कराने की बात कही और पूर्व सैनिक सेवा परिषद को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया.

विश्व की दूसरी सबसे बड़ी है भारतीय सेना- कैप्टन दुखन सिंह

संस्था के अध्यक्ष कैप्टन दुखन सिंह ने कहा कि भारतीय थल सेना विश्व की दूसरी सबसे बड़ी व आधुनिकतम सेनाओं में से एक है. हमारी संस्था इस छोटे से कार्यालय से केवल पूर्व सैनिकों का ही नहीं बल्कि समस्त समाज हर वर्ग के लोगों को पेंशन से जुड़ी समस्याओं का समाधान कर रही हैं. उन्होंने आए हुए विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया.

पूर्व सैनिकों: कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान, पूर्व सैनिक सत्येंद्र शर्मा, सुरेश ठाकुर, रामचरित्र मेहता, आरटी मेहता, प्रसाद सिंह, दीलीप मेहता, राम प्रवेश सिंह, मनोज शर्मा, पूर्व मुखिया लालधन ठाकुर, सुभाष कुमार,छोटु खान सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img