Bokaro: पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश मिलने पर जवानों में उत्साह

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया धन्यवाद

बोकारो : हेमंत सोरेन की सरकार के द्वारा कैबिनेट में पास किए गए पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश मिलने पर

पुलिस जवानों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.

बोकारो में भी पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष शुक्ला की अगुवाई में जवानों ने खुशी का इजहार किया.

70 हजार पुलिस जवानों के चेहरे पर आई मुस्कान- सुभाष शुक्ला

अध्यक्ष सुभाष शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से पुलिसकर्मी अपनी मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे,

उस मांग को राज्य के मुख्यमंत्री ने कैबिनेट से प्रस्ताव को पास कर 70 हजार पुलिस जवानों के चेहरे में मुस्कान ला दी है.

हम सभी जिस तरह से तनाव में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं, अब उस तनाव से हमें मुक्ति मिलेगी.

अब हम अपने घर परिवार के साथ समय बिता सकेंगे.

हमारे पुलिस जवान अब अपराध मुक्त समाज में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करने का काम करेंगे.

पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश :एक माह का मिलेगा अतिरिक्त वेतन

कैबिनेट की बैठक में बुधवार को सभी वर्गों को कुछ ना कुछ लाभ दिलाने की कोशिश की गई है.

जहां पुलिसकर्मियों को क्षतिपूर्ति अवकाश के तौर पर एक माह का वेतन देने का निर्णय लिया गया है.

वहीं छात्रों को छात्रवृत्ति राशि में बढ़ोतरी की गई है.

रोजगार की तलाश में लगे युवाओं के लिए हजारों की संख्या में नौकरी का उपाय किया गया है.

झारखंड में 50 हजार प्राथमिक आचार्य को बहाल करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है

तो विश्वविद्यालयों में भी विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.

प्रारंभिक शिक्षकों के 50 हजार पद स्वीकृत

प्राथमिक शिक्षकों में इंटर प्रशिक्षित शिकों के 20825 पदों का सृजन हुआ है,

जबकि स्नातक प्रशिक्षित 29175 पदों का सृजन किया गया है.

कृषि विभाग में पशुपालन सेवा के चिकित्सकों की विशेष भर्ती अभियान के तहत

परीक्षा में कटआफ डेट का निर्धारण कर दिया गया है.

राज्य के 134 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों एवं सहायकों के 1990 पदों का सृजन हुआ है.

रिपोर्ट: चुमन कुमार

Share with family and friends: