रांची: झारखंड में मौसम का मिजाज अभी इसी तरह रहेगा. 22 दिसंबर के बाद एक-दो दिनों के लिए न्यूनतम तापमान थोड़ा बढ़ सकता है.
इस दौरान आकाश में हल्का बादल रहने का अनुमान है. अभी मौसम शुष्क ही रहेगा. न्यूनतम तापमान 21 दिसंबर तक और गिर सकता है.
ये भी देखें- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम कितना असरदार बता रहीं कांग्रेसी MLA अम्बा प्रसाद
मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि 19 और 20 दिसंबर के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 20-21 को तापमान एक-दो डिग्री गिर सकता है. दो दिनों तक राज्य के पश्चिमी हिस्से में शीतलहर चल सकती है.
ये भी पढ़ें-स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत
22 को सुबह में छाया रह सकता है कोहरा 22 दिसंबर को तापमान चढ़ सकता है. सुबह में कोहरा रह सकता है. मौसम शुष्क रहेगा. बारिश का कोई अनुमान नहीं है.
न्यूनतम तापमान सात से 11 डिग्री सेसि के बीच चल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान शहरी क्षेत्रों से दो से तीन डिग्री सेसि नीचे चल रहा है.