सिवान : बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इन दिनों स्वास्थ्य विभाग को आगे बढ़ाने और सरकारी अस्पतालों को चमकाने में बहुत तेजी से कार्य कर रहे हैं। लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला सिवान में धड़ल्ले से प्राइवेट अस्पताल और जांच घर बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी काम कर रहे हैं। सिवान के अन्य प्रखंड में इसका गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है।
डॉक्टर पैसे की लालच में गरीब मरीजों के साथ मोटी कमाई के चक्कर में जान ले लेते हैं
आपको बता दें कि झोलाछाप डॉक्टर पैसे की लालच में गरीब मरीजों के साथ मोटी कमाई के चक्कर में जान ले लेते हैं। मगर इस पर स्वास्थ्य विभाग और सिवान जिले के सिविल सर्जन केवल कोरम पूरा कर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। सिवान जिले के मैरवा गांव के एक व्यक्ति ने खुलेआम चल रहे फर्जी अस्पतालों पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से गुहार लगायी है और कार्रवाई करने के लिए मांग की है। मगर गुहार लगाने के बाद भी सुस्त पड़ी स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई के नाम पर चुप बैठी है।
यह भी पढ़े : अपराधियों ने हथियार के बल पर आठ लाख की लूट, हुए फरार, मौके पर पहुंची पुलिस…
रवि कुमार की रिपोर्ट
Highlights