नकली तेल फैक्ट्री का भंडाफोड़ 3800 लीटर नकली तेल बरामद, एक हिरासत में
मोतिहारी : जिले के सुगौली में अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात को मिली गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी ऋषभ कुमार के नेतृत्व में सुगांव टाल क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके से करीब 3800 लीटर नकली तेल, 30 लीटर केमिकल, दर्जनों ड्रम और 100 से अधिक खाली कंटेनर बरामद किए गए। पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अवैध कारोबार से जुड़े पूरे नेटवर्क का जल्द खुलासा किया जाएगा।
ये भी पढ़े : शहीद जवान के अंतिम संस्कार में उमड़ा सैलाब , छोटे बेटे आदर्श ने दी मुखाग्नि
Highlights


