रांची: राजधानी के जेजे रोड में खाकी जैकेट पहने दो फर्जी पुलिसकर्मियों ने एक बुजुर्ग से 55 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का शिकार हुए करमटोली चौक निवासी 68 वर्षीय बाबू चंद्र ठाकुर ने कोतवाली थाना में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
बाबू चंद्र ठाकुर लालजी हीरजी रोड स्थित सुशील इंटरप्राइजेज में 40 वर्षों से कार्यरत हैं। 12 फरवरी की शाम वे व्यापारियों से वसूली के 1,12,800 रुपए लेकर अपने कार्यालय लौट रहे थे। तभी जेजे रोड पर एक व्यक्ति उनका पीछा करते हुए आया और कहा कि “साहब बुला रहे हैं।” कुछ दूरी पर खड़ा दूसरा व्यक्ति ब्राउन शुगर की चेकिंग का बहाना बनाकर उनका बैग और पॉकेट चेक करने लगा।
इस दौरान दोनों ने चालाकी से 55 हजार रुपए निकाल लिए और फिर पैसे वापस डालने का दिखावा किया। जब ठाकुर अपने ऑफिस पहुंचे और बैग की जांच की, तो उन्हें 55 हजार रुपए कम मिले। घटना के बाद दोनों ठग फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी करीब 40 वर्ष के थे और उनमें से एक ने जिंस और खाकी जैकेट पहन रखी थी ताकि खुद को पुलिसकर्मी दिखा सके। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।