ARA में ट्रकों से वसूली करते फर्जी दारोगा गिरफ्तार, अफसरों को भी करता था ब्लैकमेल

ARA

आरा: ARA के बड़हरा थाना इलाके के कोहरामपुर के पास से पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। वह बालू लदे ट्रक ड्राइवर्स से अवैध वसूली करता था। ऑडियो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पुलिस अधिकारियों को भी धमकाया करता था। पुलिस को कई दिनों से इसकी शिकायत मिल रही थी। देर रात को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से वर्दी, 1700 रुपए कैश और एक कार बरामद की है। पुलिस ने उसे कोईलवर थाने में रखा है। डीएसपी रंजीत कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- ARA में विशेश्वर ओझा हत्याकांड में मिश्रा बंधु समेत सात आरोपी दोष सिद्ध, छः बरी

गिरफ्तार फर्जी दारोगा छपरा के एकमा थाना क्षेत्र अंतर्गत माने गांव निवासी अनिल कुमार का बेटा अभिनय कुमार है। डीएसपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति दारोगा की वर्दी पहनकर बालू लदे ट्रक ड्राइवर्स से अवैध वसूली कर रहा है। जिसके बाद बड़हरा थाना की टीम उक्त स्थान पर छापेमारी करने गई। जिसके बाद फर्जी दारोगा अभिनय के साथ दो और व्यक्ति थे जो भाग गए और पुलिस द्वारा अभिनय को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें- GAYA में तेजस्वी ने भाजपा पर कसा तंज, कहा ‘पहले महंगाई थी डायन अब हो गई महबूबा’

पूछताछ के दौरान अभिनय कुमार पूरी तरफ फर्जी पाया गया। वहीं, डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए फर्जी दारोगा अभिनय के पास से 1700 रुपए नगद, टाटा नेक्सन कार (पुलिस का लोगो लगा हुआ), दो मोबाइल, आधार कार्ड, दारोगा की पूरी वर्दी, वर्दी में लगे नेम प्लेट, दो-दो स्टार, पुलिस बेल्ट, ब्लू रंग का टोपी, बिहार पुलिस का लगा बैच, पुलिस वाला लाल रंग का जूता बरामद किया गया है। आरोपी से पुलिस उसके गिरोह का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल पूछताछ में अभिनय ने अपने साथियों का नाम बताया है। हालांकि पुलिस अभी उन सभी मामलों पर कार्रवाई करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- WEST CHAMPARAN के रामबाबू ने नेशनल कॉम्बैट कुश्ती में जीता स्वर्ण, गांव में लोगों ने किया भव्य स्वागत

भोजपुर में फर्जी दारोगा अभिनय कुमार पिछले पांच से छह महीनों से फर्जी दरोगा का प्रयास काम कर रहा है। अपना तंत्र इतना मजबूत कर वो ट्रक ड्राइवर और पुलिस प्रशासन पर भी अपना दबदबा बनाता रहता था। अभिनय रात्रि में दरोगा का वर्दी पहनकर छपरा, बड़हरा, कोईलवर, चांदी बालू घाट वाले इलाके में ये अपना शिकार करता था। वहीं पुलिस सिपाहियों को धमकाया भी करता था। भोजपुर पुलिस के मुताबिक अभिनय कुमार जिले में बालू लदे ट्रक का पासिंग का काम करना इसका मुख्य काम था। पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ था। पुलिस ने फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया है।

आरा से नेहा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

ARA

ARAARAWEST CHAMPARANARAARAARAARA

Share with family and friends: