वैशाली : बिहार के वैशाली जिले में महनार जेल के एक कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान महनार के फतेहपुर कमाली निवासी अशोक चौधरी के रूप में हुई है। अशोक को शराब कारोबार के आरोप में पुलिस ने जेल भेजा था। जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
परिजनों ने हाजीपुर-महनार स्थित मदन चौक व पटेल चौक को बांस-बल्ला लगाकर कर दिया जाम
परिजनों ने हाजीपुर-महनार स्थित मदन चौक और पटेल चौक को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। इससे क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया। जिससे लोगो का आवागमन बाधित हो गया है। परिजनों का आरोप है कि शराब कारोबार करने मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर थाने में पिटाई की थी। पिटाई करने के बाद उन्हें जेल भेजी गई है। मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर महनार के डीएसपी प्रवीण कुमार भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े : गांव में भीषण आग से लाखों का नुकसान, शादी का सामान भी जला…
यह भी देखें :
दिवेश कुमार की रिपोर्ट
Highlights