Saturday, September 6, 2025

Related Posts

Purnea में याद किये गए फनीश्वरनाथ रेणु, वक्ताओं ने कहा…

पूर्णिया: पूर्णिया (Purnea) नवनिर्माण मंच के द्वारा आज शहर के टाउन हॉल में फणीश्वर नाथ रेणु की 105वीं जयंती भव्य रूप से मनाई गईl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल, नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा मौजूद थेl साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में जदयू पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ प्रो विवेकानंद सिंह, नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थेl

यह भी पढ़ें – WJAI संवाद: तेज नहीं बेहतर बनें, सबसे पहले के चक्कर में पत्रकार भूल रहे भाषा

इस अवसर पर सभी ने फणीश्वरनाथ रेणु की जीवनी पर प्रकाश डाला तथा Purnea क्षेत्र में शिक्षा की जो गुणवत्ता रही है पूर्व से ही उसकी भूरी भूरी प्रशंसा कीl इस दौरान त्रिदल पुस्तक का भी विमोचन किया गयाl मौके पर नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा ने कहा कि हम सभी ने फणीश्वरनाथ रेणु जी की 105 वीं जयंति उत्साह पूर्वक मनाया हैl इस मौके पर त्रिदल पुस्तक का भी विमोचन किया गयाl वही बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समय में शिक्षा पर बहुत कार्य किए गए हैंl निश्चित रूप से फणीश्वर नाथ रेणु के नाम को ऊँचा किया जाएगाl साथ ही हम सभी उनके लिए भारत रत्न की मांग करते हैंl

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    PK के कहने पर सीएम बने थे नीतीश कुमार, तेजस्वी ने कहा ‘हमने ही दिया था आईडिया’

Purnea से श्याम नंदन की रिपोर्ट
138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe