रांचीः दयानंद आर्य विद्या पब्लिक स्कूल कंदरी मोड़, मांडर, रांची के सभागार में आज दिनांक 11 फरवरी को कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्रों के लिए विदाई सह-आशीर्वचन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई।
ये भी पढ़ें-मौसम ने ली अंगड़ाई, 15 तक वज्रपात के साथ बारिश के आसार
मंच का संचालन श्रीमती रंजना गुप्ता के द्वारा किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ राजेश दत्त के द्वारा विशिष्ट अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर मोहन सिंह, प्राचार्य डॉक्टर बब्बन कुमार का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र तथा विधालय का मोमेंटो देकर किया गया।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग प्रस्तुति दी
इसके बाद विद्यालय के निदेशक, विशिष्ट अतिथि विद्यालय की सचिव श्रीमती अर्चना दत्त, संगीता सिंह, आरती सिंह, उषा सिंह एवं मुकेश कुमार के द्वारा सभी बच्चों को विद्यालय के तरफ से यादगार के रूप में विद्यालय का मोमेंटो दिया गया तथा जूनियर बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
ये भी पढ़ें-चंपाई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज, नए चेहरों को मिल सकता है मौका !
इस मौके पर विभिन्न विद्यालय से आए हुए निदेशक एवं प्राचार्य को भी विद्यालय निदेशक के द्वारा अंगवस्त्र तथा विद्यालय का मोमेंटो प्रदान किया गया। विद्यालय के निदेशक डॉ राजेश दत्त ने बच्चों को बोर्ड की परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए मार्गदर्शन किया।
सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है
उन्होंने बताया कि कहीं कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं है। बच्चे अपने समय को बर्बाद ना करें, समय-सारणी के अनुसार पढ़ाई करें, ज्यादा स्ट्रेस ना ले किसी भी चीज को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत ईमानदारी से करें।
ये भी पढ़ें-क्या इस वेलेंटाईन डे पर चमकेगी आपकी किस्मत, प्यार मिलेगा या फिर…..
सफलता आपको जरूर मिलेगी। कार्यक्रम के बाद विद्यालय में सभी को दोपहर का भोजन कराया गया। इस समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक गण तथा सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे।