गोड्डाः प्रदेश कमेटी के आह्वान पर राज्यभर में सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री के समक्ष कृषक मित्रों ने भूख हड़ताल किया. महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह के आवास पर भी कृषक मित्रों ने किया भूख हड़ताल. जानकारी के अनुसार कृषक मित्र लगातार 13 वर्षों से कार्यरत है और सरकार से मानदेय की मांग कर रहे हैं. लेकिन कृषक मित्रों को अब तक आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं मिला है.
कृषक मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगले तीन दिनों तक भूख हड़ताल जारी रहेगा. जब तक मुख्यमंत्री से कृषक मित्रों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता नहीं हो जाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. तीन दिनों के बाद कृषक मित्र आमरण – अनशन पर चले जाएंगे. प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण लगातार कृषक मित्रों की मौत हो रही है. लेकिन राज्य सरकार कृषक मित्रों के भविष्य को बर्बाद करने पर लगी हुई है.
कृषि मंत्री अपनी केवल झोली भरने में लगे हुए हैं यदि जल्द राज्य सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती है. तो कृषक मित्र राज्य भर में तेज आंदोलन करेंगे. मौके पर शंकर कुमार साह, मयंक मिश्रा, भूषण पोद्दार, कुणाल कुमार सिंह, राजेश कुमार महतो, मृत्युंजय सिंह, निर्मल कुमार ठाकुर, मुकेश कुमार मिश्र, रमेश साह, जय प्रकाश आदि मोजूद रहे.
रिपोर्टः प्रिंस यादव