बेतिया : स्वतंत्रता दिवस के मौक पर पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया के रहने वाले किसान सुशील कुमार जायसवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। किसान सुशील कुमार जायसवाल के द्वारा शून्य जुताई खेती के माध्यम से रवि एवं खरीफ फसल की खेती में अपेक्षाकृत कम लागत एवं अधिक उपज प्राप्त करने के लिए किसानों को लगातार प्रेरित किया जा रहा था। जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसान सुशील जायसवाल को सम्मानित करेंगे। आमंत्रण पत्र में मझौलिया के सुशील कुमार जायसवाल का नाम शामिल होने से मझौलिया वासियों समेत पूरे चंपारण में खुशी की लहर है कि चंपारण के किसान को पीएम सम्मानित करेंगे।
आपको बता दें किसान सुशील कुमार जायसवाल के द्वारा शून्य जुताई खेती के माध्यम से रवि एवं खरीफ फसल की खेती में अपेक्षाकृत कम लागत एवं अधिक उपज प्राप्त करने के लिए किसानों को लगातार प्रेरित किया जा रहा था। सुशील कुमार के द्वारा जिला के किसानों को ‘जीरो टिलेज से करें बिजाई और लागत आधी उपज सवाई का नारा दिया गया था। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर किसान सुशील कुमार जायसवाल को सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में मझौलिया के किसान सुशील कुमार ने कहा कि यह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के बारे में सोचते हैं और वह हमें सम्मानित करेंगे।
यह भी देखें :
इस खुशी की घड़ी में जायसवाल ने बताया कि कृषि अनुसंधान केंद्र माधोपुर से मार्गदर्शन प्राप्त कर और अनेकों प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर कृषि के बारे में जानकारी इकट्ठा की। उन्होंने बताया कि शून्य जुताई खेती के माध्यम से रवि एवं खरीफ फसल की खेती में अपेक्षाकृत कम लागत एवं अधिक उपज प्राप्त करने के लिए किसानों को लगातार प्रेरित किया जा रहा था। मैं इस कृषि के बारे में गहन अध्ययन कर इसकी जानकारी ली और मैंने कृषि का कार्य शुरू किया। आज दिल्ली पीएमओ से बिहार के आठ प्रगतिशील किसानों को आमंत्रण पत्र मिला है जिसमें मेरा भी नाम शामिल है। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूं।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री की स्पेशल गेस्ट बनने जा रही है रूबी शोएब
दीपक कुमार की रिपोर्ट