अररिया : अररिया की सबसे कम उम्र की बीटेक मुखिया रूबी शोएब इस बार 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्पेशल गेस्ट बनने जा रही है। जिससे पूरे अररिया में हर्ष का माहौल है। रूबी शोएब पलासी प्रखंड के चहटपुर पंचायत की मुखिया हैं। पूर्णिया के एमआईटी से बीटेक करने के बाद वो अपने गांव आई और मुखिया बनी। 15 अगस्त को दिल्ली के लालकिला पर जब झंडोत्तोलन किया जाएगा, उसमें रूबी शोएब पीएम मोदी की खास मेहमानों की सूची में शामिल है। पीएम मोदी से मिलने की उम्मीद से ना सिर्फ रूबी बल्कि पूरे अररिया के लोगों में गर्व और हर्ष का माहौल नजर आ रहा है।
यह भी पढ़े : 15 अगस्त को लेकर गांधी मैदान में फाइनल परेड का रिहर्सल का आयोजन
यह भी देखें :
मंटू भगत की रिपोर्ट