रोहतास: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहित जमीन के मुआवजा भुगतान में अनियमितता का आरोप लगा कर रोहतास में भूमि मालिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने निर्माण कार्य रोक दिया और सड़क जाम कर जम कर हंगामा किया। मामला रोहतास के चेनारी के बरताली का है जहां भारतमाला सड़क परियोजना निर्माण में अधिग्रहित जमीन के मुआवजा में अनियमितता बरती गई है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने निर्माण कार्य में लगे जेसीबी मशीन को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। किसानों के आक्रोश को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची तथा लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की। बता दें कि 60 अरब की यह भारतमाला सड़क परियोजना वाराणसी से रांची होते हुए कोलकाता जाएगी। फिलहाल सासाराम के बरताली गांव में 68 किसानों को 24 करोड़ 97 लाख रुपए का भुगतान किया जाना है।
यह भी पढ़ें – निगरानी के हत्थे चढ़े एक और सरकारी कर्मी, इस काम के लिए 15 हजार रुपए लेते हुए…
इस महत्वाकांक्षी परियोजना के भूमि अधिकरण में 17 किसानों को प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर मुआवजे की राशि दोगुना भुगतान किया गया। जिसके बाद जो शेष किसान थे, उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। 68 किसानों की राशि का भुगतान करना है। बता दें कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस परियोजना के कार्य का शुभारंभ किया था।
फिलहाल वाराणसी और रोहतास के बीच 132 किलोमीटर के भूमि का अधिग्रहण हो रहा है, तथा अधिग्रहित जमीन पर काम भी शुरू हो गया है। लेकिन चेनारी के बरताली में किसानों ने आज भारतमाला परियोजना के काम को रोक दिया और सड़क पर जमकर हंगामा किया। इन लोगों का कहना है कि समुचित राशि का भुगतान नहीं हुआ है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जल संसाधन विभाग की जमीन की होगी नीलामी, रुपए नहीं चुकाने पर कोर्ट ने जारी किया आदेश…
रोहतास से सलाउद्दीन की रिपोर्ट