FASTag को टोल से आगे बढ़ाकर पार्किंग और पेट्रोल भुगतान से जोड़ने की तैयारी। छह महीने का ट्रायल सफल, डिजिटल फ्रॉड में कमी की उम्मीद।
FASTag बनेगा Digital Wallet : केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय फास्टैग को मल्टीपर्पस डिजिटल पेमेंट टूल बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मंत्रालय की ओर से पिछले छह महीनों से चल रहे ट्रायल को सफल बताया गया है। इसका उद्देश्य फास्टैग का इस्तेमाल केवल टोल टैक्स तक सीमित न रखकर, यात्रा के दौरान रोड साइड सुविधाओं जैसे पार्किंग शुल्क और पेट्रोल भुगतान तक विस्तारित करना है।
FASTag बनेगा Digital Wallet: टोल से आगे बढ़ेगा फास्टैग का दायरा
अधिकारियों के अनुसार नई व्यवस्था लागू होने के बाद वाहन चालक फास्टैग को एक डिजिटल वॉलेट की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। हाईवे पर स्थित पार्किंग एरिया, पेट्रोल पंप और अन्य रोड साइड एमिनिटीज पर बिना नकद भुगतान संभव होगा। इससे यात्रा के दौरान बार-बार अलग-अलग पेमेंट ऐप या नकदी रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
Key Highlights
फास्टैग को मल्टीपर्पस डिजिटल पेमेंट टूल बनाने की तैयारी
छह महीने का ट्रायल सफल, जल्द व्यापक लागू होने की संभावना
पार्किंग और पेट्रोल भुगतान भी फास्टैग से संभव
डिजिटल फ्रॉड की आशंका होगी कम
यात्रा के दौरान भुगतान प्रक्रिया होगी आसान
फास्टैग बनेगा Digital Wallet: डिजिटल फ्रॉड पर लगेगा अंकुश
मंत्रालय का मानना है कि फास्टैग आधारित भुगतान से डिजिटल फ्रॉड की आशंका कम होगी। चूंकि फास्टैग एक सीमित बैलेंस वाले वॉलेट की तरह काम करेगा, इसलिए किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में उपयोगकर्ता का संभावित नुकसान भी सीमित रहेगा। यह सुविधा खासकर लंबी दूरी की यात्रा करने वालों के लिए सुरक्षित विकल्प साबित हो सकती है।
फास्टैग बनेगा Digital Wallet:यूजर अनुभव होगा ज्यादा आसान
फास्टैग को मल्टीपर्पस बनाने से यूजर एक्सपीरियंस बेहतर होगा। एक ही प्लेटफॉर्म से कई तरह के भुगतान होने पर न सिर्फ समय बचेगा, बल्कि हाईवे पर ट्रैफिक और भी सुचारु हो सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक, ट्रायल के दौरान उपयोगकर्ताओं की प्रतिक्रिया सकारात्मक रही है।
Highlights

