जहानाबाद : गया-पटना रेल खंड के टेहटा स्टेशन के समीप ट्रेन के चपेट में आने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक पिता पुत्र गया जिले के बाला बीघा गांव के निवासी थे बताया जाता है की मृतक श्रवण कुमार एवं उसका दो वर्षीय पुत्र जैकी कुमार एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहा थे। तभी टेहटा स्टेशन के समीप वह रेलवे ट्रैक को पार करने लगा तभी अचानक से ट्रेन आ गई। जिसके चपेट में आने से श्रवण कुमार उम्र 28 वर्ष एवं जैकी कुमार उम्र दो वर्ष उसके चपेट में आ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद इसकी सूचना रेल थाने को को दी गई जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की तफ्तीश में जुट गई है। रेल थाना अध्यक्ष डीएन यादव ने बताया कि ट्रेन के चपेट में आने से पिता पुत्र की मौत हुई है या दोनों रेलवे ट्रैक पार कर रहा था तभी ट्रेन के चपेट में आ गया है। मृतक व्यक्ति कान में ब्लूटूथ भी लगाए हुए था लगता है कि ब्लूटूथ लगाए रखे जाने के कारण ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई पड़ा जिसके कारण घटना घट गई है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही घटना के बारे में स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा।
राहुल कुमार ने बताया कि शादी समारोह में भाग लेने के लिए घर से निकले थे। हमलोगों को सूचना मिली कि ट्रेन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई है। इसी सूचना के आधार पर हमलोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि पिता पुत्र की मौत हो गई है। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
गौरव सिन्हा की रिपोर्ट