सासाराम : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी के नगर थाना के शिवगंज के पास से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के पिता ने मोहल्ले के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। बता दे कि शिवगंज में सोन नदी के किनारे शव मिलने से सनसनी फैल गई है। मृतक धनंजय कुमार के पिता देवानंद चौधरी ने बताया कि कल कुछ लोगों से झगड़ा एवं मारपीट हो गई थी। लेकिन बाद में मामला शांत हो गया था। परंतु आज सुबह धनंजय की लाश बरामद हुई है। जिसके बाद परिजन हत्या का आरोप लगाया। यह लोग मूल रूप से नासरीगंज के रहने वाले हैं और डेहरी के शिवगंज में रहकर यह लोग मजदूरी करते हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि जिन लोगों से झगड़ा हुआ था। उन्हीं लोगों की यह करतूत है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया।
Highlights
यह भी पढ़े : भोजपुर SP द्वारा नवादा थाना क्षेत्र से लूटे गए 630 ग्राम सोना बरामद
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट