गया: आज Father’s Day है। कई ऐसे पिता है, जिन्होंने अपने बेटे की तकदीर संवारने के लिए काफी संघर्ष किया और सफलता के मुकाम तक पहुंचाया। एक संघर्ष की कहानी बिहार के गया के तारकेश्वर शर्मा की है, जिन्होंने छोटी सी सैलून की दुकान चला कर अपने बेटे को ऑफिसर बनाया। इस पिता के संघर्ष की कहानी हैरान करने वाली है।
तारकेश्वर शर्मा की स्थिति ऐसी थी, कि घर का गुजारा करना मुश्किल हो रहा था। किंतु बेटे की तकदीर संवारने के लिए तारकेश्वर शर्मा ने गांव छोड़ी और हिम्मत दिखाते हुए गया शहर के मोहल्ले में सैलून की छोटी सी गुमटी खोल ली। इसके बाद अपने बेटे को ऑफिसर बनने का सपना संजोए तारकेश्वर लगातार संघर्ष करते रहे। 15 रूपए में दाढ़ी और 15 रूपए में बाल बनाने वाले तारकेश्वर आज उन सफल पिता की गिनती में है, जिन्होंने कठिन संघर्ष कर अपने बेटे को ऑफिसर बनाया। आज उनका बेटा डीआरडीओ में पोस्टेड है।
गया के टनकुप्पा प्रखंड अंतर्गत चौआरा गांव के रहने वाले तारकेश्वर शर्मा की स्थिति काफी मुफलसी में कट रही थी। पूरा परिवार आर्थिक तंगी में था, लेकिन तारकेश्वर शर्मा के अंदर लगन थी, कि वह अपने बेटे को ऑफिसर बनाएंगे। इस सपने को संजो कर उन्होंने गांव छोड़ी और गया शहर आ गए। गया शहर के चांदचौरा मोहल्ले में एक छोटी सी गुमटी किराए पर ली और अपना पुश्तैनी काम शुरू कर मेहनत से जुट गए। उन्होंने सैलून चलाते हुए काफी मेहनत की और बेटे की पढ़ाई पैैसे के कारण कभी प्रभावित नहीं होने दी।
सरकारी स्कूल में भी पढ़ाया, अच्छी कोचिंग मिली तो सफल हुआ
तारकेश्वर शर्मा ने आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति में बेटे का नाम सरकारी स्कूल में लिखाया। बेटे सौरभ की पढ़ाई धीरे-धीरे बढ़ती चली गई। इस बीच बेटे सौरभ कुमार ने भी अपने पिता के सपनों को साकार करने की ठान ली थी। उसकी पढ़ने की लगन ने तारकेश्वर शर्मा का हौसला बढाया। अच्छी निजी कोचिंग दी, जिसके बाद सौरभ की मेधावी प्रतिभा में निखार आता चला गया।
सरकारी मिडील स्कूल, जिला स्कूल के बाद गया कॉलेज से इंटर और पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा की डिग्री हासिल करने के बाद कॉम्पिटिशन की तैयारी करने लगा। निजी कोचिंग महंगी थी, लेकिन तारकेश्वर शर्मा ने हार नहीं माना। काफी मेहनत करके दिन- रात एक कर बेटे की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी और आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई। बेटे सौरभ कुमार ने कॉम्पिटिशन की तैयारी शुरू कर दी और फिर उसे सफलता मिली।
बेंगलुरु में है पोस्टिंग
आज सौरभ कुमार की पोस्टिंग बेंगलुरु में है। 15 रूपये की दाढ़ी बनाने वाले तारकेश्वर को नाज है, कि आज उसका बेटा ऑफिसर है और अच्छा वेतन भी उठा रहा है। पिता को जहां अपने ऑफिसर पुत्र पर गर्व है, वहीं, वह बताते हैं, कि मेरे पुत्र को भी गर्व है कि पिता का सपना पूरा किया। पिता बताते हैं, कि सौरभ डीआरडीओ में टेक्निकल इंजीनियर हैं, उसकी पोस्टिंग बेंगलूरू में है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी में लोग अपनी जान बचाने के लिए हैं परेशान लेकिन Gaya का यह व्यक्ति पक्षियों के लिए…
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Father’s Day Father’s Day Father’s Day Father’s Day
Father’s Day Father’s Day Father’s Day