दरभंगा: बिहार में सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत से गरीबों के बीच वितरित किये जाने वाले अनाज की कालाबाजारी लगातार जारी है। एक बार फिर दरभंगा में प्रशासनिक अधिकारियों ने कालाबाजारी के लिए ट्रक से उतारा जा रहा अनाज के साथ ही 6 ट्रक जब्त किया है। मामले में दरभंगा के सामाजिक कार्यकर्ता मो शमीम ने बताया कि बीते 19 अक्टूबर की शाम वह कहीं से अपने घर जा रहे थे तो लाधा के समीप बिहार खाद्यान्न निगम गोदाम के बाहर कुछ लोग ट्रक से अनाज की बोरी उतार रहे थे।
उन्हें देख मैंने सदर ग्रामीण एसडीपीओ और कमतौल थाना के साथ ही जिला के वरीय अधिकारियों को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद सदर ग्रामीण एसडीपीओ दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ट्रक समेत कालाबाजारी किये जा रहे अनाज जब्त किया है। उन्होंने बताया कि मौके से पुलिस ने कई सील पैक और गेहूं का एक खुला बोरा, बोरा सिलाई का मशीन, तौलने का कांटा, शराब की कई बोतलें भी बरामद हुई है। उन्होंने खाद्यान्न निगम के अधिकारी पर कई आरोप भी लगाया।
वहीं सदर ग्रामीण एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, गोदाम के पास ढाबे से कालाबाजारी के लिए ट्रक से उतारा गया 24 बोरा अनाज जब्त किया है। मौके से सरकारी अनाज के साथ चाकू, तलवार, शराब की खाली और भरी हुई बोतल के अलावा गांजा बरामद की गई। इस दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वही उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Diwali के नजदीक आते ही शिल्पकार जुटे हुए हैं मिट्टी के दिए बनाने में
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
FCI FCI FCI FCI
FCI