Bihar Jharkhand News

सीवान में बेखौफ अपराधियों ने की वार्ड पार्षद की हत्या

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

SIWAN : सीवान में बीती रात बेखौफ अपराधियों ने वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना सीवान के एम एच नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर की है, जहां बीती रात वार्ड पार्षद 40 वर्षीय नईम अशरफ को गोली मारी गई.
घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की उक्त वक्त अशरफ बगल में आयोजित मिलाद में शामिल होने गए थे. देर रात लौटने के क्रम में घात लगाए अपराधियों ने मस्जिद के पास उनपर तबाड़तोड़ गोली चला दी. जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. अपराधियों ने वार्ड पार्षद को दो गोली मारी थी.


सीवान घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल


घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. उधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ हैं. पुलिस अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की हैं. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हैं.


विरोध में स्थानीय लोगों का फूटा गुस्सा


अल्हे सुबह काफी संख्या में लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है.

Recent Posts

Follow Us