38.5 C
Jharkhand
Tuesday, April 16, 2024

Live TV

जहरीली शराब पीने से सीवान में फिर तीन की मौत

SIWAN: सीवान में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रुप से बीमार हो गये.
वहीं प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. हालांकि परिजनों के अनुसार जहरीली शराब से मौत हुई है.

siwan hospital


यह घटना जिले के लकड़ी नबीगंज थाने के बाला गांव की है. बताया गया कि बाला गांव में ही शराब पीने के बाद इनकी तबीयत बिगड़ी. पीड़ितों में बाला गांव निवासी धीरेंद्र मांझी, सुरेंद्र प्रसाद, राजू मांझी, दुलम रावत, लक्ष्मण रावत शामिल हैं. जिनको बसंतपुर के पीएचसी में भेजा गया. वहीं, डीएम अमित कुमार पांडेय ने बताया कि संदिग्ध हालत में एक की मौत की सूचना मिली है, इसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्ट कराया जा रहा है. वहीं अन्य बीमार लोगों को सदर अस्पताल में लाकर इलाज कराने के लिए प्रशासन और पुलिस की टीम लगतार जुटी हुई है.


इधर, घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल प्रशासनिक छावनी में तब्दील हो गया. डीएम अमित कुमार के मुताबिक प्रशासन की टीम को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है.

डीएम ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नबीगंज

ओर बसंतपुर पीएचसी में भी चिकित्सकों को अलर्ट किया गया है.प्रशासन पूरी तरह से नजर रख रही है.

घटना में बाद गांव में दहशत का माहौल


बताया गया कि गांव में रविवार की दोपहर सभी ने शराब का सेवन किया था.

शराब सेवन करने के बाद सबसे पहले नरेश बिन की तबीयत

अचानक बिगड़ गई. स्वजन अभी कुछ समझ पाते कि तब तक

नरेश बिन की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने

नरेश के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
इसके थोड़ी देर बाद गांव के करीब आधा दर्जन लोगों

की तबीयत बिगड़ने लगी. किसी के शरीर में ऐंठन तो किसी

को आंखों की रोशनी घटने की समस्या शुरू हो गई.

थोड़ी देर बाद गांव के ही जनक बिन की मौत हो गई.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles