मधुबनी : IT कर्मी ने किया आत्महत्या – इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत कर्मी परिवारिक कलह की वजह से आत्महत्या किया। घटना मधुबनी जिले के लखनौर थाना क्षेत्र के लौफा गांव की है। बताया जा रहा है सोमवार की रात खाना खाने के उपरांत सभी व्यक्ति घर पर अपने अपने कमरे में सोने गए। सुबह उन्हें अपने कार्यालय में योगदान करना था। जिसके वजह से अलार्म लगाने के लिए घर में बोल दिए थे। सुबह वाली बस से पटना जाना था।
IT कर्मी ने किया आत्महत्या
आपको बता दें कि मृतक के भाई एवं परिजन ने इस घटना की जानकारी दी। आत्महत्या की सूचना पाते ही लखनौर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। लखनौर थाना पुलिस घटना के जांच में जुट गई है।
https://22scope.com/road-accident-in-madhubani-death-of-2-bikers/
अमर कुमार कर्ण की रिपोर्ट
Highlights