पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लगने से अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान रेस्टोरेंट में कर्मी समेत कई ग्राहक भी फंस गये थे। घटना दानापुर के सगुना मोड़ स्थित एक रेस्टोरेंट की है। बताया जा रहा है कि सगुण मोड़ स्थित एक कांप्लेक्स के चौथी मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। आग बुझाने की रेस्टोरेंट कर्मियों ने कोशिश की लेकिन आग धीरे धीरे अपना रूप विकराल करते जा रहा था।
यह भी पढ़ें – विदेशी हथियार के साथ पूर्व पार्षद पति गिरफ्तार, नेटवर्क खंगालने में जुटी है पुलिस
अगलगी की घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया जिसके बाद लोगों ने दमकल की टीम को मामले की सूचना दी। इस दौरान रेस्टोरेंट में कई कर्मी समेत ग्राहक भी फंस गये जबकि कांप्लेक्स में भी कई लोग फंसे रहे। घटना स्थल पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फ़िलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी होगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 24 घंटे में नहीं मिली मोनिका तो…, एआईएम बेदारी कारवां ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट