सासाराम : खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुअरा के पास लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम किया है। वजह यह है कि गुरुवार की देर शाम सासाराम के धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी के पास मैट्रिक की परीक्षा देकर ऑटो से जा रहे परीक्षार्थियों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान फायरिंग भी हुआ। इस फायरिंग में गोली लगने से 16 साल के अमित कुमार नामक मैट्रिक के परीक्षार्थी की मौत हो गई। जबकि संजीत कुमार नामक एक छात्र घायल हो गया।
Highlights
सुअरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जामकर किया हंगामा
इस मामले के बाद आक्रोशित मृतक अमित कुमार के परिजन तथा ग्रामीण डेहरी के मुफस्सिल थाना के सुअरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया तथा हंगामा शुरू कर दिए। सड़क पर आगजनी भी की गई है। इस वारदात की सूचना पर डेहरी के एएसपी कोटा किरण कुमार भी मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने बुझाने का काम शुरू किया है तथा सड़क जाम को हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
यह भी देखें :
पुलिस को घटना के पास से पिस्टल हुआ बरामद
बताया जाता है कि सासाराम के संत अन्ना विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाने पर एक छात्रा का दूसरे छात्र से विवाद हो गया। यह विवाद सड़क पर आ गया। मारपीट और फायरिंग में बदल गई। क्योंकि पुलिस ने इस संबंध में एक बालक को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पिस्तौल भी बरामद हुआ है। मृतक अमित के सहपाठियों ने बताया कि सुमित कुमार नाम का उसका बैचमेट ने यह इस घटना को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़े : युवक का शव बरामद, पिता ने हत्या का लगाया आरोप
सलाउद्दीन की रिपोर्ट