वित्त मंत्री ने 1,28,900 करोड़ का बजट पेश किया

वित्त मंत्री ने 1,28,900 करोड़ का बजट पेश किया

रांची: वित्त मंत्री ने 1,28,900 करोड़ का बजट पेश किया. रामेश्वर उरांव ने बजट पेश करते कहा कि वित्तीय प्रबंधन मजबूत हुआ है. उत्कृष्ट बनाए रखा है.

जिनकी आवाज कोई नहीं सुनता था, उन्हें सबल किया. सरकार आपके द्वार, सर्वजन पेंशन, अबुआ आवास, जयपाल सिंह मुंडा स्कॉलरशिप जैसी योजनाओं से विकास की राह पकड़ी है. कोरोन संकट को पीछे छोड़ दिया.

वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6.8 प्रतिशत रहा. राजकोषीय घाटा कम हुआ.इस से पहले बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले उन्होंने सीएम से मिल कर बजट की प्रति सौंपी.

बजटीय भाषण को संबोधित करते हुए राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि राज्य के अर्थव्यवस्था में मजबूती आई है विकास दर 7.7 रहने की उम्मीद है.

हमने हमने राज्य के घाट पर नियंत्रण किया है इसके साथ किसान मजदूर से जुड़े बजट को लेकर हम काफी गंभीर हैं 2 लाख तक के किसानों का रन हमारी सरकार ने माफ करने का निर्णय लिया है.

वित्त मंत्री ने कहा वर्ष 2024-25 में राजकोषीय घाटा 9500 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो की अनुमानित जीएसडीपी का 2.02 प्रतिशत है.

राज्य का आर्थिक विकास दर 9. 8 प्रतिशत अनुमानित है.2030 तक हम 10 ट्रिलियन रुपए की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है.

बजट में कृषि यंत्रों के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा किसानों के प्रशिक्षण के लिए 50 करोड़ का प्रवधान भी बजट में किया गया है.

2500 आंगनबाड़ी केंद्रों का होगा भवन निर्माण किया जायेगा. अबुआ अवास के लिए 4831 करोड़ का प्रवधन किया गया है.

सरकार ने पशुधन योजना के लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया है। वहीं पंचायती राज व्यवस्था के लिए 2066 करोड़ रुपए बजट में पेश किया गया है.

कृषि विभाग में बीज वितरण के लिए 80 करोड़ का प्रावधान किया गया है वहीं पीएम फसल बीमा के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है। कृषि यंत्रों के लिए 200 करोड़ प्रावधान किया गया है.

सरकार ने इस साल राज्य को चार चार डिग्री कॉलेज सहित चार महिला कॉलेज की सौगात देने वाली है.

चंपई सरकार ने जल संसाधन के लिए 2038 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं. राज्य सरकार ने 310.7 पेंशन योजना के लिए बजट सत्र में आवंटित किये हैं. सरकार ने राज्य की 8वीं से 12वीं तक के बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

 

 

Share with family and friends: