दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे संसद में पूर्ण बजट पेश करेंगी। निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं साथ ही वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं। वित्त मंत्रालय में बैठक के बाद फिर वे संसद पहुचेंगी जहां 11 बजे से बजट पेश करेंगी। मीडिया से बात करते हुए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यह बजट राष्ट्रहित का बजट होगा और इसमें हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा गया है। वित्त मंत्री 10 बजे संसद पहुंचेंगी जहां वे 10:15 बजे कैबिनेट में बजट पेश करेंगी और फिर 11 बजे लोकसभा में पेश करेंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सातवीं बार देश का बजट पेश करेंगी। माना जा रहा है कि इस बार बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर, किसानों की आय समेत सूक्ष्म और लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्षों से अधिक उम्र के लोगों को सुविधा देने की घोषणा भी की जा सकती है। इसके साथ ही किसान सम्मान निधि की रकम 6 हजार से बढ़ाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें- MiB ने बुलाई डिजिटल मीडिया SRB की बैठक, WJAI ने दिए अहम सुझाव
Finance Minister Finance Minister
Finance Minister
Highlights