डिजीटल डेस्क : CM चंद्रबाबू नायडू की गलत तस्वीर शेयर करने के आरोप में Film Director राम गोपाल वर्मा पर FIR। विवादों से पुराना नाता रखने वाले Film Director राम गोपाल वर्मा इस बार पर नए विवाद में फिर से मुश्किलों में घिरे हैं। इस बार आंध्र प्रदेश के CM चंद्रबाबू नायडू के गलत फोटो को शेयर करने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज हुई है।
ये केस उनके ऊपर टीडीपी लीडर रामलिंगम ने दर्ज कराया है। Film Director राम गोपाल वर्मा के ऊपर ये आरोप लगा है कि उन्होंने सीएम नायडू और उनके बेटे नारा लोकेश की मॉर्फ्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
CM और उनके बेटे को सोशल मीडिया पर बनाया था निशाना
Film Director राम गोपाल वर्मा के खिलाफ रविवार को प्रकाशम जिले के मद्दिपडु पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई गई है। पुलिस में शिकायत की गई है कि उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए CM चंद्रबाबू नायडू और उनके बेटे को निशाना बनाया।
अब देखना होगा कि इस मामले में आगे और क्या कुछ होता है। रिपोर्ट की मानें तो राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म व्यूहम के प्रमोशन के दौरान अपमानजनक पोस्ट किया था।
उनकी ये फिल्म पहले साल 2023 में रिलीज होने वाली थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से उसकी रिलीज टल गई थी। फिर इस फिल्म को इसी साल बीते 2 मार्च को रिलीज किया गया।

डिप्टी CM पवन कल्याण की भी गलत तस्वीर शेयर करने का आरोप
इसी क्रम में जनसेना पार्टी के चीफ, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और टीडीपी के नेताओं की भी गलत तस्वीरें शेयर करने का आरोप फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा पर लगा है। प्रकाशम के पुलिस एसपी ए.आर. दामोदर के अनुसार ये केस आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।
सब-इंस्पेक्टर शिव रामैया ने कहा कि वर्मा पर टीडीपी मंडल सचिव रामलिंगम द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर ऑनलाइन मानहानि और गलत सूचना फैलाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग के लिए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है । उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच शुरू कर दी गई है।

मौजूदा CM नायडू के आलोचक और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के समर्थक रहे हैं रामगोपाल वर्मा…
बता दें कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों के लिए जाने जाने वाले रामगोपाल वर्मा लंबे समय से नायडू के मुखर आलोचक रहे है। मौजूदा विवाद में रामगोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म ‘व्यूहम’ के प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर ये पोस्ट किया था।
रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘व्यूहम’ में साल 2009 में तत्कालीन सीएम वाईएस राजशेखर रेड्डी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत और उनके बेटे वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के गठन के इर्द-गिर्द बुनी गई है। ये फिल्म पिछले पिछले साल आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान रिलीज हुई थी।
रामगोपाल वर्मा ने इससे पहले टीडीपी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामा राव (एनटीआर) लक्ष्मी पार्वती के प्यार और शादी पर लक्ष्मीज़ एनटीआर फिल्म भी बनाई थी।
फिल्म में एनटीआर के राजनीतिक पतन में नायडू की कथित इनवॉल्वमेंट पर क्रिटिकल व्यू भी दिखाया गया है और 1995 की घटनाओं को हाईलाइट किया गया है जब एनटीआर के दामाद नायडू ने पार्टी के भीतर एक गुट को लीड किया थी जिसके चलते एनटीआर पार्टी से बाहर हो गए थे।
गौरतलब है कि फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा पिछले 35 सालों से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। उनकी पहली फिल्म शिवा थी, जो साल 1989 में रिलीज हुई थी। उसके बाद उन्होंने सत्या और कंपनी जैसी कई फिल्मों बनाईं।
अपनी इन फिल्मों की वजह से राम गोपाल वर्मा हमेशा चर्चा में रहे। बता दें कि अपनी फिल्मों के साथ-साथ वो अपने दिए गए बयानों की वजह से भी हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं। वहीं उन बयानों की वजह से कई बार वो विवादों में घिर चुके हैं।
Highlights