पलामू: झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर मामले में चैनपुर थाना में FIR दर्ज की गई है। एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर यह मामला दर्ज हुआ, जिसमें बताया गया कि टीम ने हमलावरों पर जवाबी कार्रवाई में 38 गोलियां चलाईं।
एनकाउंटर की पूरी घटना
एफआईआर के अनुसार, 11 मार्च को एटीएस की टीम अमन साहू को छत्तीसगढ़ के रायपुर सेंट्रल जेल से झारखंड के होटवार जेल शिफ्ट कर रही थी। टीम रायपुर, अंबिकापुर, रामानुजगंज और रमकंडा होते हुए रांची जा रही थी। जब काफिला पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंधारी ढोढा के पास पहुंचा, तो 6-7 अज्ञात अपराधियों ने एटीएस की गाड़ियों पर बम और गोलियों से हमला कर दिया।
अपराधियों का मकसद अमन साहू को छुड़ाना और एटीएस जवानों पर हमला करना था। हमले के दौरान अमन साहू ने भी एक जवान की इंसास राइफल छीनकर भागने और फायरिंग करने की कोशिश की। एटीएस ने उसे चेतावनी दी, लेकिन उसने गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद जवानों ने बचाव में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अमन साहू मारा गया।
38 राउंड चली गोलियां, एक जवान घायल
एटीएस ने हमलावरों को रोकने के लिए 38 राउंड गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में एक एटीएस जवान घायल हो गया, जिसे मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एमएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, वह खतरे से बाहर है।
एफआईआर दर्ज, हमलावरों की तलाश जारी
चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि इस एनकाउंटर को लेकर केस संख्या 40/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और एटीएस की टीम हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।