पटना GRP थानेदार पर FIR

पटना : पटना जीआरपी थाने में एक यात्री से जबरन वसूली के आरोप में बड़ा एक्शन लिया गया है। इस मामले में थानेदार समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के यात्री सोमनाथ नइया से 50 हजार रुपए की मांग की गई थी और उन्हें धमकाया गया था। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल में मिले साक्ष्यों से अवैध वसूली की पुष्टि हुई है। इसके बाद रेल एसपी के निर्देश पर छह आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आपको बता दें कि इस मामले में आरोपित सिपाही और तीन ओडी ऑफिसर को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही पटना जंक्शन थानेदार का तबादला कर दिया गया। थानेदार पर भी गाज गिर सकती है। उनके निलंबन की अनुशंसा डीआईजी रेल से की गई है। विभाग की ओर से इस मामले में कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। इन पुलिस वालों पर रेल यात्रियों को परेशान कर रेलवे को बदनाम करने का आरोप विभाग की ओर से लगाया गया है।

यह भी देखें :

इस प्रकार है मामला

आपको बता दें कि मूलरूप से पश्चिम बंगाल निवासी सोमनाथ नाईया बीते एक अगस्त को हावड़ा की ट्रेन पकड़ने पटना जंक्शन पर गए थे। रात में वह स्टेशन पर बैठे थे। तभी जीआरपी के जवान चोर बताकर उन्हें थाने ले गए थे। थाने में सिपाही कृष्ण कुमार ठाकुर ने जेल भेजने की धमकी देकर सोमनाथ नाईया के पास मौजूद 20 हजार रुपए वसूल लिए थे। बाद में 30 हजार और रुपए की मांग की गई थी। इसके बाद पीड़ित के कहने पर उनके पिता ने कोलकाता से स्टेशन पर मेस चलाने वाले रवि के पास ऑनलाइन 19 हजार रुपए भेजे थे। रुपए लेने के बाद यात्री को हिरासत से छोड़ दिया गया था। चार अगस्त को रेलवे हेल्प लाइन नंबर-139 पर शिकायत की गई थी। वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) प्रभाकर तिवारी को जांच सौंपी गई थी। सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल में मिले साक्ष्य में रुपए वसूली की पुष्टि पर कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़े : SSP ने कहा- 90 फीसदी अ’पराधिक घटनाओं का पुलिस ने किया खुलासा

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: