Giridih– मकतपुर शांति भवन रोड में स्थित कंप्यूटर शोरूम मार्स इंफोसिस्टम और वर्धमान सिस्टेक दुकान में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई. घटना में दुकानों में रखें सारे समान जलकर राख हो गए. घटना सुबह आठ बजे का बताया जा रहा है.
Highlights
मार्स इंफोसिस्टम और वर्धमान सिस्टेक में लगी आग
शोरूम के मालिक अमित जैन और राजन जैन ने आशंका जताई है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. आग लगने के बाद दुकान में रखे एसी और फ्रीज भी जलकर राख हो गए है. इस आगलगी में दोनों दुकान में रखे सारे कम्प्यूटर के साथ उसके सारे उपकरण और कई वाशिंग मशीन, फ्रीज तक जल राख हो चुके है, दुकान में लगी आग के बाद काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन का वाहन पहुंचा और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.
रिपोर्ट- चांद