cropped-logo-1.jpg

कंप्यूटर शोरूम में लगी आग, दो करोड़ का उपकरण राख में बदला

Giridih– मकतपुर शांति भवन रोड में स्थित कंप्यूटर शोरूम मार्स इंफोसिस्टम और वर्धमान सिस्टेक दुकान में मंगलवार की सुबह अचानक आग लग गई. घटना में दुकानों में रखें सारे समान जलकर राख हो गए. घटना सुबह आठ बजे का बताया जा रहा है.

मार्स इंफोसिस्टम और वर्धमान सिस्टेक में लगी आग

शोरूम के मालिक अमित जैन और राजन जैन ने आशंका जताई है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है. आग लगने के बाद दुकान में रखे एसी और फ्रीज भी जलकर राख हो गए है. इस आगलगी में दोनों दुकान में रखे सारे कम्प्यूटर के साथ उसके सारे उपकरण और कई वाशिंग मशीन, फ्रीज तक जल राख हो चुके है, दुकान में लगी आग के बाद काफी संख्या में लोगो की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन का वाहन पहुंचा और आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया.

रिपोर्ट- चांद

ग्रामीणों के हमले में एसआई शशिकांत ठाकुर घायल

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles