Pakur-कार बनाने का देसी जुगाड़- अगर देखा जाए तो हमारे देश में जुगाड़बाजों की कोई कमी नहीं है.कुछ लोगों के अंदर तो ये टैलेंट इतना कूट-कूट कर भरा होता है कि देखने वाले भी अपने दातों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाएं. खासकर, देसी लोग ये जुगाड़ टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ऐसी-ऐसी चीजें बना लेते हैं. जिसे देखने के बाद कोई भी हैरान रह जाएंगे. आपने किसी पुरानी कार को मोडिफाई कर उसे नई कार में तब्दील करने का हुनर तो देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी बाइक के समान से कार में बदलते देखा है आपने? यकीनन नहीं, लेकिन पाकुड़ जिले के हिरणपुर के विश्वजीत पंडित जो कक्षा दसवीं के छात्र हैं. विश्वजीत ने देसी जुगाड़ से ऐसा कर दिखाया है.


कार बनाने का देसी जुगाड़, कुल 60,000 में कार तैयार
विश्वजीत ने बाइक के पार्ट्स को खोल कर फोर व्हीलर बना दिया है. इस फोर व्हीलर में बाइक का इंजन से लेकर चक्के लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, वो जब अपनी जुगाड़ गाड़ी को सड़क पर निकलाते है तो देखने वाले भी हैरान रह जाते है.
विश्वजीत यह फोर व्हीलर एक लाख रूपए के अंदर बनाने का फैसला लिया है.
इसे बनाने में उसे 1.5 महीने का समय लगा है.
अभी तक इसमें कुल खर्च 60000 हजार रूपये आई है ऐसे में कहा जा सकता है
कि विश्वजीत मैं टैलंट की कोई कमी नहीं है,
बस उन्हें मौका चाहिए. ऐसे लोगों का दिमाग और
नजरिया ही देश बदलने वाला होता है.
वहीं विश्वजीत के पिता ने कहा की देसी टैलंट को सही प्लैटफॉर्म और
मौका मिले तो निश्चित ही ऐसे लोग देश का नाम ऊंचा कर सकते हैं.
ऐसा जुगाड़ आगे चलकर गरीब लोगों के काम आ सकता है,
वे लोग जो महंगे कार नहीं खरीद सकते.
20 साल बाद एक बार फिर से सिंदरी खाद कारखाना से निकला यूरिया
Highlights