आरा : भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के जेल रोड स्थित यूको बैंक के एटीएम में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई। इसके बाद इसकी सूचना बैंक अधिकारियों एवं स्थानीय फायर ब्रिगेड के टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एटीएम में लगे सॉकेट तार वायर समेत अन्य उपकरण जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।
यूको बैंक के प्रबंधक सुधांशु शेखर भी मौके पर पहुंचे
वहीं घटना के तुरंत बाद बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। जिसके कारण बड़ा नुकसान होने से बच गया। क्योंकि एटीएम के आसपास काफी घनी आबादी एवं मार्केट हैं। इस संदर्भ में बैंक के प्रबंधक सुधांशु शेखर ने बताया कि अचानक उन लोगों को एटीएम में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मिली। जिसके बाद उन लोगों ने इसकी सूचना तुरंत स्थानीय फायर ब्रिगेड की टीम को दी और मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पा लिया। इसमें ज्यादा तो नुकसान नहीं हुआ है लेकिन एटीएम के अंदर के तार वगैरा जलकर राख हो गए हैं। एटीएम मशीन सुरक्षित है।
यह भी पढ़े : एक्सिस बैंक के ATM में लगी आ’ग, जलकर हुआ राख
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights