Patna के नौबतपुर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, 1 की मौत दूसरा जख्मी

नौबतपुर: राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दो युवको को सरेआम गोली मार दी जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे का इलाज जारी है। घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के कोरावा गांव की है जहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े पैदल जा रहे दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोली लगने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया।

घायल युवक को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पटना एम्स में भर्ती करवाया है। मृतक की पहचान कोरावा गांव निवासी बीरेंद्र सिंह के पुत्र चीकू कुमार के रूप में की गई जबकि घायल युवक की पहचान राजगीर महतो का पुत्र पप्पू कुमार के रूप में की गई। दिनदहाड़े हत्या से पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। दिनदहाड़े हत्या की घटना से स्थानीय लोग उग्र हो गए और सड़क जाम कर दिया।

घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और डीएसपी-2 मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुट गई। घटना की जानकारी के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। इधर पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल सका है।

मामले में डीएसपी-2 दीपक कुमार ने बताया कि नौबतपुर थाना क्षेत्र के कोरवा गांव में दो युवको को अपराधियों ने गोली मारी है। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा जख्मी है जिसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। फ़िलहाल घटना का कारन स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि मृतक के के ऊपर नौबतपुर और बिहटा थाना में कुल पांच आपराधिक मामले दर्ज थे। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। फ़िलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें-  Money Laundering मामले में ED ने बिहारशरीफ में की छापेमारी

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Patna Patna Patna Patna

Patna

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img