मूँगेरः संग्रामपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बदुआ नदी का मानियां बालू घाट पर छापेमारी कर अवैध बालू की ढुलाई करते पकड़े गए ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर थाना लाने के क्रम में बालू माफियाओं द्वारा छुड़ाने का प्रयास किया गया. ट्रैक्टर चालक को छुड़वाने के लिए बालू माफियाओं द्वारा तीन से चार राउंड गोली भी चलाई गई. पुलिस की सख्ती के बाद भीड़ को भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. मामले में संग्रामपुर थाना में 10 नामजद और 40 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

गोलीबारी के घटना की जानकारी मिलते ही तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज भी घटना स्थल पर पहुँच गए. तारापुर डीएसपी पंकज कुंअर ने बताया कि मंगलवार की सुबह उन्हें यह सूचना मिली कि कुछ अवैध बालू कारोबारी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मनियां बालू घाट से बालू का अवैध उठाव कर रहे हैं. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार पुलिस जवानों के साथ मनिया बालू घाट पहुंचे. पुलिस को देखते ही बालू लोड कर चुके 2-3 ट्रैक्टर भागने में कामयाब रहे. जबकि ट्रैक्टर छोड़ भागने का प्रयास कर रहे एक चालक सह मालिक विकास कुमार को पुलिस जवानों ने पकड़ लिया. जब्त ट्रैक्टर और चालक को संग्रामपुर थाना लाया गया.
पुलिस ने घटना स्थल पर जवानों द्वारा खींची गई तस्वीर को गिरफ्तार आरोपी विकास कुमार को दिखा कर अवैध रुप से मजमा लगाकर गोलीबारी कर रहे लोगों की पहचान करवायी गई है. जबकि मामले में शामिल लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
रिपोर्ट-अख्तर
एक विकास ऐसा भी- मुखिया जी मुखियागीरी छोड़कर कर रहे हैं बालू की रखवाली