बोकारो में रंगदारी को लेकर अपराधियों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को गोली मारी। धमकी भरा पर्चा भी छोड़ा। एसपी ने सीमा सील कर सर्च अभियान शुरू किया।
बोकारो: बोकारो में रंगदारी वसूली को लेकर अपराधियों ने एक ट्रैक्टर ड्राइवर को गोली मार दी। घटना चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है। घायल ट्रैक्टर चालक जादू हांडी बीजूलिया का रहने वाला है और बांधडीह साइड पर काम करने गया था।
जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने जादू हांडी पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें उसकी जांघ समेत चार जगहों पर गोली लगी। गोली मारने से पहले अपराधियों ने उसके हाथ में एक धमकी भरा पर्चा पकड़ा दिया। इस पर्चे में लिखा गया है कि “मौहुदा भोजूडीह इलाके में बिना पूछे कोई भी ठेका डाला गया तो यही अंजाम होगा।” इसमें एक ‘त्यागी’ नामक व्यक्ति का जिक्र किया गया है।
Key Highlights
बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर ड्राइवर को अपराधियों ने मारी गोली
बांधडीह साइड पर काम करने गया था ट्रैक्टर चालक जादू हांडी
अपराधियों ने गोली मारने से पहले धमकी भरा पर्चा थमाया
पर्चे में लिखा: मौहुदा भोजूडीह इलाके में ठेका डाला तो यही अंजाम होगा
घटना रंगदारी वसूली से जुड़ी, तीन कारतूस मौके से बरामद
बोकारो एसपी ने सीमाएं सील कर सर्च अभियान शुरू किया
मामला रेलवे साइडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है और ठेका-पट्टे में रंगदारी मांगने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। घटनास्थल से तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं।

सूचना मिलते ही बोकारो एसपी हरविंदर सिंह, एसडीपीओ समेत पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। एसपी ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल घायल ट्रैक्टर ड्राइवर का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है।
एसपी हरविंदर सिंह ने पुष्टि की है कि अपराधियों ने गोली मारने से पहले धमकी भरा पर्चा छोड़ा था और पांच राउंड फायरिंग की गई थी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
Highlights