पटना : वक्फ संशोधन बिल (Wakf Amendment Bill) जब से लोकसभा और राज्यसभा में पास हुआ है तब से मुसलमानों के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों में हलचल बढ़ गई है। मुसलमान तो वक्फ बिल पास होने से नाराज से काफी हैं। इनके साथ-साथ बिहार की राजनीति में इसका खासा प्रभाव देखने को मिल रहा है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी के बाद लोजपा (रामविलास) पासवान की पार्टी में नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है।
Highlights
पहले मुस्लिमों ने JDU को छोड़ा या JDU ने मुस्लिमों को छोड़ा
आपको बता दें कि जब से लोकसभा व राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हुआ है तब से खासकर बिहार के मुसलमान काफी गुस्से में हैं। जदयू पार्टी से मुसलमान नेताओं का पार्टी छोड़ने का सिलसिला जारी है। पहले मुस्लिमों ने जदयू पार्टी को छोड़ या जदयू ने मुस्लिमों को छोड़ा, ये बात समक्ष में नहीं आ रहा है। बिहार में सत्ताधारी नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में बवंडर मचा है। अबतक पांच मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया है। संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पर जदयू के समर्थन के कारण इस्तीफों का दौर चल निकला। ये विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पास हो गया। इसका साइड इफेक्ट ये रहा कि कम से कम पांच मुस्लिम नेताओं ने नीतीश का साथ छोड़ दिया। उनका कहना है कि वे इस विधेयक से सहमत नहीं हैं। हालांकि, शुरू में एक-दो नेताओं को पार्टी ने पहचानने से इंकार किया था, मगर मामला थमा नहीं है।
यह भी देखें :
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे प्रदेश अध्यक्ष
वक्फ संशोधन बिल-2024 के विरोध में जनता दल यूनाइटेड (JDU) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेताओं के द्वारा लगातार जिस तरह से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा दिया जा रहा है। इसको लेकर आज जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित तमाम अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।
JDU के 5 मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा
बिहार में जदयू के कई नेता वक्फ संशोधन विधेयक पर नीतीश कुमार के समर्थन से नाराज हैं। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सबसे पहले राजू नैयर ने इस्तीफा दिया। फिर तबरेज सिद्दीकी अलीग, मोहम्मद शाहनवाज मलिक और मोहम्मद कासिम अंसारी ने भी पार्टी छोड़ दी। आखिर में नदीम अख्तर ने भी इस्तीफा दे दिया। राजू नैयर ने अपने इस्तीफे में लिखा कि वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने और लोकसभा में समर्थन के बाद मैं जदयू से इस्तीफा देता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वे पार्टी के फैसले से बहुत दुखी हैं। मैं इस काले कानून के पक्ष में जदयू के मतदान से बहुत आहत हूं, जो मुसलमानों पर अत्याचार करता है।
यह भी पढ़े : वक्फ बिल : बिहार की सियासत में हलचल, JDU के बाद चिराग की पार्टी में भी इस्तीफा
महीप राज की रिपोर्ट