मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव 2025: तिरहुत डिवीजन फाइनल में पश्चिम चंपारण के छात्रों का जलवा, कुंदन कुमार और अंकित कुमार ने मारी बाजी
मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री CMखेल ज्ञानोत्सव 2025 के दूसरे ऑफलाइन क्विज मुकाबले में गुरुवार को जिला स्कूल, मुजफ्फरपुर में ज्ञान और त्वरित सोच का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। शानदार टीम वर्क का परिचय देते हुए, नेहरू मिडिल स्कूल, बेतिया के कक्षा 8 के छात्र कुंदन कुमार और अंकित कुमार ने प्रतिष्ठित राज्य स्तरीय खेल क्विज प्रतियोगिता के तिरहुत डिवीजन फाइनल में प्रथम स्थान हासिल किया।
दूसरे स्थान पर यूएचएस हिलालपुर, वैशाली के कक्षा 9 के छात्र अंकित कुमार और चंदू कुमार रहे। वहीं, कमला गर्ल्स हाई स्कूल, डुमरा, सीतामढ़ी की कक्षा 9 की छात्राएं सोना कुमारी और सोनी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अब ये तीनों टीमें राज्य स्तरीय ग्रैंड फिनाले में अपनी दावेदारी पेश करेंगी। CM CM CM CM
यह भी पढ़ें – Education हर बच्चे के लिए अनिवार्य, ACS ने की अपील ‘सभी बच्चे को…’
तिरहुत डिवीजन फाइनल में मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, वैशाली, सीतामढ़ी और शिवहर की कुल 20 टीमों ने भाग लिया, जो ऑनलाइन राउंड में अपने प्रदर्शन के आधार पर क्वालीफाई हुई थीं। मुकाबले की शुरुआत लिखित प्रारंभिक परीक्षा से हुई, जिसके बाद रोमांचक ऑन स्टेज राउंड आयोजित किए गए। इस प्रतियोगिता का संचालन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खेल लेखक और क्विज मास्टर अनीकेत मिश्रा ने किया।
यह भी पढ़ें – अब Waqf Board आदिवासियों और हिंदुओं की जमीन नहीं ले सकेगा…
इस अवसर पर रेरा के अध्यक्ष आईएएस विवेक कुमार सिंह, ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों का उत्साहवर्धन किया। अन्य विशिष्ट अतिथियों में मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र कुमार एवं मुजफ्फरपुर जिला स्कूल के प्रधानाचार्य जीबू झा शामिल थे। मुख्यमंत्री खेल ज्ञानोत्सव के दूसरे चरण के तहत तीसरी ऑफलाइन प्रतियोगिता 4 अप्रैल 2025 को सारण में आयोजित की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें – Bihar में है अपराध का विश्वविद्यालय, कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर जम कर बोला हमला..