जमशेदपुर में हत्याकांड में पांच गिरफ्तार, दो देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद

जमशेदपुर

जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह में 13 अक्टूबर की रात हुए रोहित सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

जमशेदपुर में हत्याकांड में पांच गिरफ्तार

मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने रविवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस हत्याकांड में पुलिस ने बर्मा माइंस के कैरेज कॉलोनी के रहने वाले बाबू बंगाली उर्फ सुमित मंडल, आदित्यपुर के विद्युत नगर के रहने वाले राजू हेस्सा, सरायकेला के आदित्यपुर के रहने वाले नीतीश राय, विद्युत नगर के रहने वाले मनीष कुमार अग्रवाल और रोशन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, 9 कारतूस, तीन मैगजीन, एक मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल बरामद किया है।

प्रेस कांफ्रेंस के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपियों का आपराधिक इतिहास है। इनके खिलाफ जुगसलाई, बागबेड़ा, कीताडीह और आदित्यपुर थाने में केस दर्ज है।

लाला जुबिन की रिपोर्ट

Share with family and friends: