Ranchi– नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म- रातू थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करते हुए 5 लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि कार सवार अपराधियों ने नाबालिग को विधानसभा के पास अकेला घूमता देख कर घर छोड़ने का लालच देकर कर में बैठा लिया. उसके बाद दलादली चौक के पास ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अंकिता राय ने दौड़ा-दौड़ा कर अपराधियों को पकड़ा
लेकिन इस बीच गश्ती पर निकले प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अंकिता राय की नजर पीड़िता पर पड़ी. अंकिता राय को कुछ अनहोनी की आशंका हुई. उनकी गाड़ी सीधे पीड़िता के पास रुकी. देखा तो पांच लड़के नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस पर नजर पड़ते ही आरोपी भागने लगे. आगे-आगे आरोपी और पीछे-पीछे दौड़ लगाती अंकिता राय. आखिरकार सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया.
फिलहाल सभी आरोपियो थाने लाकर उनके साथ पूछताछ की जा रही है, वहीं पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाने की तैयारी की जा रही है.मौके वारदात से अपराधियों की गिरफ्तारी वह भी एक प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है. आम और खास अंकिता राय की प्रशंसा कर रहे हैं. अब देखना यह होगा कि पुलिस इन आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में सफल होती है या नहीं.