Saturday, August 30, 2025

Related Posts

थम गई दुनिया भर की Flights, रेल और बैंकिंग सेवाएं भी प्रभावित

इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, दुनिया भर की फ्लाइट और बैंकिंग सेवाएं ठप हो गई हैं। इतना ही नहीं सुपरमार्केट्स, स्टॉक मार्केट्स, पर भी असर पड़ा है। ब्रिटेन के स्काई न्यूज़ को ऑफ एयर करना पड़ गया। ये दरअसल माइक्रोसॉफ्ट विंडो में कुछ खराबी आ गई है जिसकी वजह से दुनिया भर में असर पड़ा है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट विंडो में एक ब्लू स्क्रीन आ रहा है जिसपर एरर दिखाई दे रहा है।

माइक्रोसॉफ्ट में खराब की वजह से भारत समेत दुनिया की फ्लाइट सर्विस को बंद करना पड़ा है। अमेरिका की तीन विमान कंपनियों ने अपनी सभी विमानों को जमीन पर उतार लिया है तो भारत में इंडिगो, अकासा और स्पाइस जेट के यात्रियों को वेब चेक इन के दिक्क्तों से जूझना पड़ रहा है।हालांकि अकासा एयरलाइन ने अपने यात्रियों को ऑफलाइन चेक इन की सुविधा दे दी है जबकि इंडिगो और अकासा के सॉफ्टवेयर में दिक्कते आयी है जिसकी वजह से देश भर में उड़ानें प्रभावित हो रही है।

यह परेशानी सुबह करीब 10:45 बजे से हो रही है। अकासा एयरलाइन्स ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि हमारे सर्विस प्रोवाइडर के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर समस्या आने की वजह से बुकिंग, चेक इन और बुकिंग मैनेजमेंट सर्विस समेत कुछ कुछ ऑनलाइन सर्विस अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेगी। अभी हम मैन्युअल चेकइन और बोर्डिंग सुविधा दे रहे हैं। वहीं स्पाइस जेट ने भी अपने यात्रियों को मैन्युअल बुकिंग, चेक इन और बोर्डिंग सुविधा देना शुरू कर दिया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

यह भी पढ़ें- Nitish Cabinet की बैठक खत्म, 27 एजेंडों को मिली स्वीकृति

जमुई से बी एम भगत की रिपोर्ट

Flights Flights Flights

Flights

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe