कटिहार : बाढ़ का कहर – कटिहार जिले के कुरसेला प्रखंड में गंगा और कोसी का पानी तेजी से बढ़ने लगा है। नेपाल में हो रही लगातार बारिश का असर यहां साफ दिख रहा है। गुरुवार शाम तक जलस्तर खतरे के निशान के पास 30.98 सेंटीमीटर पहुंच गया। पत्थर टोला और बाघमारा गांव जाने वाली सड़क डूबने से प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। दियारा के गांव टापू में बदल गए हैं, चारों तरफ पानी का घेरा, दर्जनों घरों, खेतों और चार सरकारी स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। मक्का, पाट और धान की खरीफ फसलें बर्बाद हो गईं। तीनघरिया गांव का गंगा किनारे स्थित बजरंगबली मंदिर कटकर नदी में समा गया।
बाढ़ का कहर : ग्रामीण नाव के सहारे आ-जा रहे हैं, कई पशु लेकर सड़क और बांध पर शरण लिए हुए हैं
ग्रामीण नाव के सहारे आ-जा रहे हैं, कई पशु लेकर सड़क और बांध पर शरण लिए हुए हैं। चारे की भारी किल्लत है और लोग सत्तू खाकर दिन गुजार रहे हैं। अस्पताल, बाजार और स्कूल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। अंचलाधिकारी अनुपम ने बताया कि प्रशासन हाई अलर्ट पर है, जरूरत के मुताबिक, नाव चलाई जा रही है और स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाए जा रहे हैं। हालात ऐसे हैं कि पानी का स्तर और बढ़ा, तो कई गांव पूरी तरह डूब जाएंगे।
यह भी पढ़े : बाढ़ पीड़ितों को हटाने व उनके मवेशियों को अंदर प्रवेश नहीं करने देने को लेकर जमकर हंगामा
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights