पटना : बिहार विधानसभा का सत्र आज से शुरू होने वाला है। इस बीच आज बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत साबित करना है। बारी-बारी से सभी विधायक विधासनभा पहुंच रहे हैं। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी सदन की अध्यक्षता करेंगे।
बता दें कि राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। 10:30 से सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। भाषण के दौरान सभी दलों के विधायक मौजूद रहेंगे। अभिभाषण के बाद विधानसभा सत्र शुरू होगा। विधानसभा में सबसे पहले स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद स्पीकर अपनी बातों को रख आसान से हटेंगे। डिप्टी स्पीकर आसान पर बैठ कार्यवाही संचालित करेंगे। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी। अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद सदन की आगे की कार्यवाही चलेगी।
एसके राजीव, अभिषेक गुप्ता, कुमार गौतम, अविनाश सिंह और विवेक रंजन की रिपोर्ट