बरसात के दिनों में मेकअप को चेहरे पर लम्बे समय तक टिकाए रखने के लिए अपनाए ये tips

मेकअप करना किसे पसंद नहीं होता. हर लड़की और महिला को मेकअप करना पसंद होता है.

लेकिन गर्मी, सर्दी और मानसून के चलते कभी कभी मेकअप को टिकाए रखना मुश्किल हो जाता है.

मानसून में मेकअप को लम्बे समय तक खराब होने से बचाना काफी चैलेंजिंग टास्क होता है.

मानसून के चलते स्किन कभी कभी ऑयली होने लगती है.

ऐसे में कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स ट्राई करके आप बरसात के

दिनों में भी मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग (Long lasting) बना सकती हैं.

बर्फ का करें इस्तेमाल

बरसात में मेकअप को जल्दी खराब होने से बचाने के लिए आप फेस पर बर्फ अप्लाई कर सकती हैं. मेकअप करने से 5-10 मिनट पहले चेहरे पर बर्फ लगाएं आपका मेकअप टिका रहेगा.

22Scope News

हैवी मेकअप न करें

ध्यान रहे कि मानसून के चलते हैवी मेकअप न करें.

मेकअप प्रोडक्ट का चुनाव

मानसून में मेकअप करने के लिए वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट का ही चुनाव करें. इस मानसून ऑयली फाउंडेशन, या ऑयली क्रीम का इस्तेमाल न करें.

22Scope News

आंखों का मेकअप

बरसात में भूलकर भी आंखों पर काजल का प्रयोग न करें. इसके बजाए आप आंखों को सजाने के लिए शीयर और पेस्टल शेड्स के वॉटरप्रूफ आईलाइनर और आईशैडो लगा सकती हैं.

ब्लशर और लिप कलर पर दें ध्यान

बारिश के मौसम में क्रीम बेस्ड लाइट ब्लशर का इस्तेमाल करें. इससे आपका ब्लशर लॉन्ग लास्टिंग बना रहेगा. साथ ही बारिश में भीग जाने पर फेस को टिशू पेपर की मदद से थपथपाकर पोंछने से आपका ब्लशर खराब नहीं होगा. साथ ही होंठों पर मैट लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *