Giridih : सरिया प्रखंड अंतर्गत परसिया पंचायत के लोवावार में रविवार को फुटबॉल टुर्नामेंट का शुभारंभ किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पे बगोदर विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय झामुमो नेता माननीय शत्रुधन प्रसाद मंडल ने पहुंच कर विधिवत् रूप से फीता काटकर मैच का शुभारंभ किया।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : बीजेपी ऑफिस के पास भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत
Giridih : पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है-झामुमो नेता शत्रुधन प्रसाद
प्रथम मैच बरकठी एवम् आडवारा पंचायत के धवेया टीम के बीच खेला गया। इस मौके पर झामुमो नेता शत्रुधन प्रसाद मंडल ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया।
ये भी पढ़ें- Ranchi Breaking : हिंदपीढ़ी में दिनदहाड़े चली गोली, युवक की मौत…
वहीं उद्धघाटन मैच मे विशिष्ट अतिथि के तौर पे उपस्थित रहे परसिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक तुरी ,पूर्व मुखिया प्रत्याशी मुरली रविदास ,वार्ड सद्स्य छोटेलाल ठाकुर ,दसरथ यादव , शिक्षक डेगलाल साव ,फल्जीत हंसदा ,विकी कुमार ठाकुर ,संतोष ठाकुर , कुलदीप बेसरा , प्रदीप बेसरा ,रामजी मुर्मू ,रामदेव साव ,शिवलाल ,जग्गुसाव ,रामदेव मरांडी ,बाबुचंद बेसरा सहित काई लोग शामिल रहे।
राज रवानी की रिपोर्ट–
Highlights