Tuesday, August 12, 2025

Related Posts

पहले नौकरी के लिए लिए 20 लाख फिर कर दिया कांड, परिजनों ने दर्ज कराया मामला…

कैमूर: कैमूर में एक पंचायत सचिव पर एक महिला से नौकरी के नाम पर 20 लाख रूपये ठगी करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं पंचायत सचिव पर महिला संदिग्ध मौत हो गई, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है। मामले में मृतिका की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पुष्पा की शादी बेलाव थाना क्षेत्र निवासी खरेंदा गांव निवासी प्रवीन कुमार राम से की थी।

कुछ दिनों तक दोनों के बीच सबकुछ ठीक रहा लेकिन फिर किसी कारण से दोनों पति पत्नी के बीच दुरी बढ़ गई। इस बीच हुडारी गांव निवासी पंचायत सचिव रौशन पासवान ने मेरी बेटी को नौकरी लगाने का झांसा दिया और रूपये की मांग की। हमने जमीन बेच कर करीब 20 लाख रूपये उसे दिए। उन्होंने बताया कि मृतिका पटना में रह कर पढाई करती थी। सोमवार को वह मोहनिया आई थी और रौशन पासवान से मुलाकात करने गई थी।

यह भी पढ़ें – वाहन जांच के दौरान दंपत्ति के साथ बदसुलूकी मामले में 6 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज….

सोमवार की रात करीब 8 बजे रौशन पासवान ने हमें फोन कर बताया कि पुष्पा की तबियत खराब है। जब हमलोग भभुआ पहुंचे तो उसने कचहरी के पास मेरी बेटी को एक टेम्पो में रखा था और इलाज के लिए बनारस ले जाने की बात कही। उसकी बात पर हमलोग विश्वास कर बनारस के लिए चल भी दिए लेकिन कुछ दूर बढने पर शक हुआ तो हमने दुबारा रौशन पासवान को फोन लगाया लेकिन उसका मोबाइल बंद था।

फिर हमने उसे भभुआ लाया और अस्पताल पहुँचाया तो वहां डॉक्टरों ने कहा कि इसकी पहले ही मौत हो चुकी है। मंगलवार की सुबह हमलोग शव के साथ बेलाव थाना पहुंचे जहां से फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। परिजनों ने पंचायत सचिव रौशन पासवान पर हत्या का आरोप लगते हुए मामला दर्ज कराया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  एक पक्ष ने युवक को मारी गोली तो दूसरे पक्ष के लोगों ने पिता पुत्र को उठा लिया, फिर…

कैमूर से देवव्रत तिवारी की रिपोर्ट

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe