पहली बार 100 महिला कलाकार पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ करेंगी परेड की शुरुआत

रांची:  शुक्रवार को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनायेगा. इस वर्ष की थीम ‘विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका’ रखी गयी है. इस साल के गणतंत्र दिवस की थीम महिलाओं पर आधारित है, तो परेड में मिहलाओं का अब तक का सबसे अच्छा प्रतिनिधित्व देखने को मिलेगा.

अबतक परेड की शुरुआत सैन्य बैंड के साथ होती आयी है, लेकिन इस बार देशभर की 100 महिला सांस्कृतिक कलाकार पारंपरिक वाद्यों के साथ परेड की शुरुआत करेंगी.

अक्सर सभी कलाकार और समूह सलामी मंच के सामने अपनी प्रस्तुति देते हैं, लेकिन इस बार एक और नयी पहल की जा रही है, जिसमें केवल एक समूह ही सलामी मंच के सामने अपनी प्रस्तुति देगा और बाकी अन्य 11 समूह अलग-अलग अपनी प्रस्तुति देंगे, जिससे सभी दर्शक इसका आनंद ले सकेंगे.

परेड में महली बार तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी भी मार्च करेगी. इस बार के परेड में महिला फाइटर पायलटों को भी शामिल किया गया है. इस परेड में 48 महिला अग्निवीर भी हिस्सा ले रहीं हैं.

गणतंत्र दिवस परेड में कैप्टन शरण्या राव थलसेना की टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस में अतिथि के तौर पर पीएम मोदी के साथ शामिल रहीं स्क्वॉड्रन लीडर सुमिता यादव भी इस परेड में हिस्सा ले रहीं है.

स्क्वाड्रन लीडर रश्मि ठाकुर गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायुसेना की मार्चिग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. उनके साथ स्क्वाड्रन लीडर सुमिता यादव और स्क्वाड्रन लीडर प्रतीति अहलुवालिया और फ्लाइट लेफ्टिनेंट कीर्ति रोहिल भी रहेंगी. फ्लाइट लेफ्टिनेंट सृष्टि वर्मा त्रि- सेवा दल के सुपर न्यूमैरेरी अफसर के तौर पर मार्चिग करेंगी.

Share with family and friends: