नौबतपुर : दो सप्ताह पूर्व थाना से सटे नौबतपुर बाजार में बदमाशों द्वारा की गई गोलीबारी का शिकार हुए पूर्व मुखिया बृजभान प्रसाद का बुधवार की सुबह इलाज के क्रम में एम्स अस्पताल में मौत हो गई। एम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव को उनके स्वजनों को सौप दिया। जिसके बाद स्वजन शव को लेकर नौबतपुर उनके पैतृक घर पहुंचे।
Highlights
शव पहुंचने की खबर जैसे ही नौबतपुर के दुकानदारों और ग्रामीणों को हुई। उनके घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। हर कोई अपने चहेते पूर्व मुखिया बृजभान प्रसाद को अश्रुपूर्ण नेत्रों से अंतिम विदाई देना चाहता था।इस दौरान बृजभान मुखिया अमर रहे के नारों से पूरा बाज़ार गुंजायमान होते रहा। घर पर अर्थी सजाने के बाद उनके शव को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नौबतपुर स्थित प्रखंड कार्यालय ले जाया गया। जहां पार्टी के झंडे के साथ उन्हें सलामी दी गई।
पूर्व मुखिया बृजभान प्रसाद की अस्पताल में मौत
बता दें कि वे करीब 50 वर्षों से ज्यादा समय से भाकपा से जुड़े थे। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा पैदल ही थाना रोड लाया गया। जहां से शव वाहन से अंतिम संस्कार हेतु दीघा घाट ले जाया गया। इस दौरान नौबतपुर बाजार में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। पूर्व नगर अध्यक्ष कौशल कौशिक, पूर्व विद्यायक अनिल कुमार, राजा बाबू और चंद्र प्रकाश समेत कई लोग उपस्थित थे।
अवनीश कुमार की रिपोर्ट