मोतिहारी : बिहार सरकार के द्वारा क्रियान्वित योजना के तहत एमआर 3054 अंतर्गत एक साथ छह सड़कों का उद्घाटन पूर्वी चंपारण ग्रामीण क्षेत्रों में गांव को शहरों से जोड़ने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। चाहे बड़े-बड़े हाईवे, एक्सप्रेस-वे हो या फिर गांव में बिछने वाले सड़कों का जाल हो। यहां बुनियादी सुविधाओं के तौर पर हर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाई जा रही है। जिसे खासतौर पर इसका फायदा उन गांवों को ज्यादा मिला है, जो मुख्य शहरों और सड़कों से काफी दूर सुदूर क्षेत्र में बसे हैं। इन गांवों को शहर से जुड़ना एक सपने की तरह है लेकिन अब उनकी जिंदगी की गाड़ी इन सड़कों पर सरपट दौड़ती नजर आ रही है।
हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क का जाल बिछाने में सबसे ज्यादा ग्रामीण कार्य विभाग की अहम भूमिका रही हैं और गांवों के मुख्य सड़कों से जुड़ने से तरक्की के रास्ते खुल रहे हैं। इसी को लेकर आज पूर्व कानून मंत्री सह राजद विधायक डाॅ. शमीम अहमद ने अपने नरकटिया विधानसभा क्षेत्रों में बिहार सरकार के द्वारा क्रियान्वित योजना के तहत एमआर 3054 अंतर्गत कई करोड़ रुपए की लागत से बने एक साथ छह सड़कों का उद्घाटन फीता काटकर कर किया। वहीं इस अवसर पर पूर्व कानून मंत्री शमीम अहमद ने कहा कि हमने ग्रामीणों से सड़क बनाने का वादा किया था और वह वादा पूरा हो गया। उन्होंने कहा आज का दिन उद्घाटन के लिए खास इसलिए है कि आज का दिन सरस्वती पूजा का दिन है। इसलिए सड़क का उद्घाटन बुजुर्गों के हाथों से कराया है।
यह भी पढ़े : तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर तंज, कहा- बेनीपट्टी की घटना से हूं दुखी, बिहार में कानून व्यवस्था ठप
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट