पटना : पटना स्थित जनता दल यूनाइटेड (JDU) प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में आज यानी 11 अक्टूबर को जहानाबाद के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता डॉ. अरुण कुमार ने अपने सुपुत्र ऋतुराज कुमार सहित कई प्रमुख नेताओं के साथ जदयू परिवार में पुनः घर-वापसी की। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, पूर्व सांसद सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, विधान परिषद सदस्य संजय सिंह, अनिल कुमार, वासुदेव कुशवाहा, रंजीत कुमार झा और ओमप्रकाश सेतु सहित कई वरीय नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अरुण कुमार का JDU परिवार में गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई b शुभकामनाएं देता हूं – संजय झा
इस अवसर पर संजय कुमार झा ने कहा कि डॉ. अरुण कुमार का जदयू परिवार में गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि उनकी घर-वापसी से एनडीए को और मजबूती मिलेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका बड़ा लाभ प्राप्त होगा। राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा कि समता पार्टी के निर्माण यात्रा में डॉ. अरुण कुमार की महती भूमिका रही है। अब वे पुनः जदयू परिवार में शामिल हो रहे हैं, यह हम सभी के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में अरुण कुमार और चंदेश्वर चंद्रवंशी की जोडी मगध क्षेत्र में राजनीतिक तूफान लेकर आएगी।
अरुण कुमार की मजबूत राजनीतिक पकड़ है और उनकी व्यापक लोकप्रियता भी रही है – उमेश कुशवाहा
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मगध क्षेत्र में डॉ. अरुण कुमार की मजबूत राजनीतिक पकड़ है और उनकी व्यापक लोकप्रियता भी रही है। ऐसे में उनका जदयू परिवार में घर-वापसी पार्टी के लिए अत्यंत सुखद और उत्साहजनक क्षण है। डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुनः कार्य करने का अवसर प्राप्त होना मेरे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि हम सभी साथी मिलकर जंगलराज की वापसी को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि बिहार प्रगति के मार्ग पर अनवरत आगे बढ़ता रहे। पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से कलेंद्र राम, जगनारायण पासवान (मुखिया), सत्येंद्र पासवान, असगर अली और शमशाद आलम सहित कई पंचायत प्रतिनिधिगण एवं सैकड़ों समाजसेवी शामिल हैं।
यह भी देखें :
JDU पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद बेटे के साथ CM नीतीश से मिले
आपको बता दें कि जदयू पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद अरुण कुमार बेटे ऋतुराज कुमार के साथ सीएम आवास में नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। इन लोगों के साथ केंद्रीय मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी के अलावा कई और नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : अजय निषाद की घर वापसी, पत्नी रमा के साथ BJP में हुए शामिल, दिलीप जायसवाल ने दिलायी सदस्यता
स्नेहा राय की रिपोर्ट
Highlights